ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि ग्रह किसी एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में आते हैं, तो उसका असर प्रत्येक राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिलता है, तो कई राशियों शनि दोषों के दुष्प्रभावों का सामना करती हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, 12 जुलाई 2022 को मकर राशि में प्रवेश कर गए थे। लेकिन नए साल यानी 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगी संकटों से छुट्टी।
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में 29 मार्च 2025 तक रहेंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार पूरे 26 महीने तक शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे।शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से इन्हें मिलेगा लाभ....
वृषभ राशि
इस राशि में शनि 10वें भाव में गोचर कर रहे हैं। कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। क्योंकि इस राशि के जातकों की कुंडली में भाग्य के स्थान को प्रभावित कर रहे थे। लेकिन जनवरी से शनिदेव का प्रकोप हट जाएगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। बिजनेस में भी अपार सफलता हासिल होगी। विदेश यात्रा का शुभ योग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही आर्थिक मामलों में भी मजबूती आएगी। इसके साथ पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि
इस राशि में शनि भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। इस राशि में साल 2020 से ढैय्या चल रही है। अब इससे छुटकारा मिल जाएगा। शनि की दृष्टि इस राशि में लाभ भाव, तीसरे भाव और छठे भाव पर जाएगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य जाग्रत होगा। बिजनेस, नौकरी में अपार सफलता हासिल होगी। परिवार के बीच चली आ रही अनबन से भी छुटकारा मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी पुरानी बीमारी के ठीक होने के आसार हैं। जीवन की कई उलझनों से भी छुटकारा मिलेगा।
तुला राशि
इस राशि में शनि 5वें भाव में गोचर कर रहे हैं। शनि की दृष्टि सप्तम, एकादश और धन के स्थान पर पड़ने जा रही है। इसके साथ ही इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा। लंबे समय से जिस काम को लेकर आप अधिक संघर्ष कर रहे है उसमें अब सफलता हासिल होगी। पारिवारिक जीवन में तालमेल अच्छा होगा। नौकरी और बिजनेस में भी आपको अपार सफलता मिलेगी। अगर किसी के साथ पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय शुभ साबित होगा।
धनु राशि
इस राशि में शनि का गोचर तीसरे भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में प्रवेश करना शुभ साबित होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि की दृष्टि पंचम, भाग्य और बारहवें भाव पर होने जा रही है। ऐसे में पिछले साढ़े सात साल से इस राशि में चल रही शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। जीवन में आने वाली कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। नौकरी में भी पदोन्नति मिल सकती है। लंबे समय से आप जिस काम में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं अब उसमें सफलता हासिल होगी।
Comments
Post a Comment