जीवन परिचय एवं रोचक जानकारियाँ जीवन परिचय बाबा नीम करोली जी के बचपन का नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था और इनके पिता का नाम श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा था। बाबा का जन्म सन 1900 में उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गाँव में हुआ था। बाबा की शुरुआती शिक्षा अकबरपुर गाँव में ही हुई थी। 11 वर्ष की आयु में इनकी शादी कर दी गई थी। 17 वर्ष की उम्र में वे आध्यात्म की तरफ मुड़ गए और वे हनुमानजी को अपना आराध्य मानते थे। 1958 में बाबा ने अपने घर को त्याग दिया और पूरे उत्तर भारत में साधुओं की तरह विचरण करने लगे। उस दौरान उन्हें लक्ष्मण दास, हांडी वाले बाबा और तिकोनिया वाले बाबा सहित कई नामों से जाना-जाने लगा। जब उन्होंने गुजरात के ववानिया मोरबी में तपस्या की तो वहां उन्हें तलईया बाबा के नाम से पुकारते थे। उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम में बाबा नीम करोली पहली बार 1961 में यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिलकर यहाँ आश्रम बनाने का विचार किया, बाबा नीम करोली ने इस आश्रम की स्थापना 1964 में की थी। बाबा नीम करोली जी के द...
Baba Shyam के दर्शन को लेकर खुशखबरी
Khatu Shyam: बहुत समय से बाबा श्याम के दर्शन का इन्तजार अब खत्म होने वाला है, अब जल्दी ही बाबा श्याम का दरबार भक्तो के लिए खुलने वाला है।
14 नवंबर 2022 से निर्माण कार्य के चलते भक्तो के लिए दर्शन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए थे, किन्तु अब नए साल में 1 जनवरी 2023 से पहले बाबा श्याम के दर्शन फिर से शुरू होने की पूर्णत: संभावना है।
बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहले 4 लाइन में लगकर दर्शन किया करते थे, किन्तु अब व्यवस्था बेहतर करने के लिए कुल 16 लाइन बनाई जाएगी।
जय श्री श्याम
Read More :-
Comments
Post a Comment